आजमगढ़। जो जर्रा यहां से उठता है वह नैय्यरे आजम होता हैं...प्रख्यात शायर इकबाल सुहैल की यह पक्तियां अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन अम्पयार अजेन्द्र राय पर बिल्कुल सटीक बैठती नजर आती है। आजमगढ़ जैसे शहर में रहकर इन्होंने बैडमिंडन खेल को इतना कुछ दिया है कि आज उनकी ख्याति पूरे विश्व में है। जैसे ही भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा बताया गया कि आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आगामी 20 से 25 जून 2017 तक आयोजित आस्ट्रेलियन ओपन बी0डब्लू0एफ0 (बीडब्लूएफ) सुपर-सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में आजमगढ़ के अजेन्द्र राय का चयन बतौर अम्पयार के रूप में किया गया है इसके बाद अम्पायर अजेन्द्र राय को बधाई देने का क्रम शुरू हुआ तो फिर खत्म होने का नाम ही नहीं लिया।
बता दें कि आस्ट्रेलियन ओपन बी0डब्लू0एफ0 (बीडब्लूएफ) सुपर-सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों के साथ दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। एक तरफ जहां भारतीय पुरूष एवं महिला खिलाड़ी विश्व पटल पर बैडमिंटन जगत में धूम मचाये हुए है वहीं विश्व बैडमिंटन संघ की श्रेष्ठ प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में आजमगढ़ की उर्जावान धरती से अजेन्द्र राय का प्रतिनिधित्व बेहद खास मायने रखता हैं। इसके पूर्व भी श्री राय पेरिस (फ्रांस), चीन, मलेशिया, सिंगापुर, ताईवान, बांग्लादेश, वियतनाम सहित कई देशां में आयोजित वर्ल्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप, एशियन बैडमिंटन, चैम्पियनशिप, वर्ल्ड सुपर सीरीज, कामनवेल्थ गेम्स जैसे विश्व स्तर के प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका अदा कर चुके है। जैसे ही भारतीय बैडमिन्टन संघ द्वारा अजेन्द्र राय के नाम की घोषणा किया गया है इन्हें बधाईयां देने वालों का दौर शुरू हो गया।श्री राय को शुभकामनाये देने वालों में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर अरविन्द सिंह, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष डा डीपी राय, सचिव डा पीयूष सिंह, कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, राजेद्र प्रसाद यादव, डा अमित सिंह, डा सीके त्यागी, नीरज अग्रवाल, डा एके राय, पुनीत राय, प्रभाकर राय, विपिन राय, विजय सिंह, सचिन सिंह, क्रीड़ाधिकारी चन्दमौली पांडेय, माया प्रसाद राय, अबुलैश अहमद, मंगल प्रसाद, परमहंस सिंह, केएम श्रीवास्तव, हरिओम सिंह आदि शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment