जीयनपुर:आजमगढ: जीयनपुर कोतवाली के ग्राम नरहन मंझरिया बेलसर जमीन बेलसर में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष द्वारा लाठी डंडा और बंदूक लेकर एक व्यक्ति उमाकांत मौर्य को दौड़ा लिया। भागते समय गिर पड़े उमाकांत पुत्र प्रेमचंद उम 45 साल की दहशत के चलते मौत हो गई । मृतक के भतीजे अजय ने जीयनपुर कोतवाली में तीन लोगों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। इस संबंध में बताया जाता है कि नरहन मंझरिया निवासी उमाकांत मोर्य पुत्र प्रेमचंद मौर्य के घर के पीछे जमीन है । जिस के पास गांव का ही राजमंगल पुत्र रामवृक्ष मकान बनवा रहा था और उसकी जमीन की तरफ दरवाजा खोल रहा था । अपनी जमीन में दरवाजा खोलते देख उमाकांत मना करने गया तो आपस में विवाद हो गया । इसके बाद रामवृक्ष और उसका लड़का राजमंगल तथा राजमंगल का पुत्र विजय लाठी, डंडा और बंदूक लेकर उमाकांत को दौड़ा लिया । जान बचाने के लिए वह भागा और कुछ ही दूर जा कर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई । यह देख उमाकांत को दौड़ा रहे तीनों विपक्षी भाग खड़े हुए । उमाकांत की मौत की सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने मौके पर पहुंचकर शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक के दो लड़के अभिषेक 15 वर्ष और विवेक 12 वर्ष के हैं । यह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो भाई अनिल और रामचंद्र बाहर रहते हैं उसकी पत्नी सरोज भी बच्चों के साथ पंजाब रहती है
Blogger Comment
Facebook Comment