आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के सफुद्दीनपुर गांव निवासनी एक 26 वर्षीय विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे मायके भेज दिया। मायके वालों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के सफूद्दीपुर गांव निवासनी महिमा 26 पत्नी अजय कुमार यादव ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर गाडी से मायके भेज दिया। महिमा घायलावस्था में घर पहुंची तो परिजन ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । महिमा ने बताया कि उसे उसके पति, सास, देवर, ननद आदि लोग प्रताड़ित किया करते थे और मारपीटा करते थे। शुक्रवार को मारपीट कर मुझे घर भेज दिया और मेरा कुछ कीमती सामान भी छीन लिये। हालाकि अभी थाने में किसी पक्ष से तहरीर नही पड़ी है।
Blogger Comment
Facebook Comment