आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज के पास एक 27 वर्षीय ट्रक चालक का ट्रक में मृत अवस्था में शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के लारपुर गांव निवासी मृतक रमेश पुत्र पनधारी ट्रक चालक है जो पांच दिन पूर्व घर से निकला था। शनिवार को वह अपने ससुराल सिधारी थाना क्षेत्र बभनौली गांव में गया हुआ था। इन दिनो उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है वहाँ उसकी बहन की शादी पड़ी है। शनिवार को पति पत्नी में कुछ विवाद हो गया और रमेश गुस्से में ससुराल से चला गया और ट्रक में ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कागजात के आधार पर मिले नम्बर पर परिजन को सूचना दिया। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुच गये। उनका रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। लेकिन ससुराल से कोई नही पहुंचा। मृतक के पास दो बच्चे है। पुलिस ने मौके से विषाक्त पदार्थ की शीशी भी बरामद किया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नही पड़ी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment