आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के कोलवा गांव में शनिवार की रात द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस को लेकर बराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में दुल्हा सहित आधा दर्जन बाराती घायल हो गये। इस मामले में दूल्हे के भाई ने बाराती पक्ष के लिए पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। रौनापार थाना क्षेत्र के बक्सीपुर गांव निवासी प्रदीप पटेल पुत्र कैलाश पटेल की बारात रौनापार (कोलवा) में आई थी । द्वार पूजा के दौरान डीजे पर बाराती डांस कर रहे थे। उसी दौरान डांस करने को लेकर बराती आपस में ही भिड़ गए। यह देख दूल्हे ने बीच बचाव करना चाहा तो बरातियों ने दूल्हे प्रदीप पटेल (18) की भी पिटाई कर दी । स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद रात करीब 12 बजे भोजन के बाद कुछ बाराती घर लौटने लगे ते रास्ते में बेलहिया ढ़ाला के पास पहले से इंतजार कर रहे कुछ बरातियों ने खूबलाल 28 पुत्र राम समुझ निवासी बरामदपुर थाना रौनापार, अजय चौहान 38 पुत्र रामदेव मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, रामकृपाल 38 पुत्र नागेश्वर ग्राम बेलौली थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों घायल दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं । रविवार की सुबह दूल्हा सहित पूरी बारात रौनापार थाने पहुंची । दूल्हे के भाई रोहित ने अपने गांव बक्शीपुर के ही 5 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की तहरीर दी । घटना को लेकर के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।
Blogger Comment
Facebook Comment