आजमगढ़ : कराते एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के तत्वाधान में महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा विश्व कराते दिवस पर टाइनी टाट्स स्कूल के प्रांगण में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें कराते खिलाड़ियो को पंच ,किक,ब्लॉक,सेल्फ डिफेंस के साथ साथ कुमिते(फाइट) की विशेष ट्रेनिंग दिया गया। महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आज के दिन कराते को टोक्यो ओलम्पिक 2020 खेलो में शामिल किया गया था इसीलिए वर्ल्ड कराते फेडरेशन के आह्वाहन पर पूरे विश्व मे यह दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कराते एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर की खिलाड़ियों को खेल के बारे में पूरी जानकारी मिल सके व उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके इसीलिए यह विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर विश्व कराते दिवस मनाया गया। प्रशिक्षण शिविर में गणेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान, शिवम तिवारी,विकास सिंह, शुभम तिवारी,ज्ञानेंद्र चौहान,शुभम पांडेय,कुशल सिंह गौतम, विनय कुमार प्रजापति,अर्चिशा त्रिपाठी,विशांत सिंह ,निष्ठा सिंह सहित दर्जनों कराते प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहें। भवदीय
Blogger Comment
Facebook Comment