.

योग दिवस पर सपाई साइकिल चला करेंगे स्वास्थ्य-पर्यावरण के प्रति जागरूक

आजमगढ़। आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेतागण साइकिल चलाकर जनमानस को स्वास्थ्य-पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे । इस सम्बन्ध में पार्टी कार्यालय पर होती तैयारी बैठक में पार्टी पदाधिकारी ,एम0एल0ए0 व अन्य नेतागण मौजूद थे। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य व पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। पिछली अखिलेश यादव की सरकार ने पर्यावरण के क्षेत्र में 1 दिन में 5 करोड़ पेड़ लगवाकर अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया। शहरों में साइकिल से चलने के लिए साइकिल पथ बनवाया। जिससे लोग साइकिल चलाकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें। डा0 लोहिया पार्क व जनेश्वर मिश्र पार्क में पैदल टहलने के व योग करने के लिए बड़ा पार्क बनवाया।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व नेतागण दिनांक 21 जून 2017 सवेरे 6 बजे पार्टी कार्यालय पर साइकिल लेकर आयेंगे व कार्यालय से निकलकर दलालघाट होते हुए हर्रा की चुंगी होते हुए कलेक्ट्रेट साइकिल स्टैण्ड पर समापन करेंगे तथा योग के महत्व को बतायेंगे तथा सभी क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारी साइकिल चलाकर जनमानस को जागरूक करेंगे।
बैठक में आलमबदी विधायक ,अखिलेश यादव ,जयराम सिंह पटेल ,लालमनि राजभर ,रामदरश यादव ,डा0हरिराम सिंह यादव ,सन्तलाल विश्वकर्मा महिला नेत्री गुड्डी देवी आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment