सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाग खालिस बाजार में शुक्रवार की देर रात ट्रक से पास लेते समय बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की व पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अनिल यादव 22 पुत्र दिग्विजय यादव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। घायलों में मनीष यादव 18 पुत्र गोपाल यादव निवासी छत्तरपुर खुशहाल व रवि यादव 16 पुत्र अशोक यादव भदुली थाना सिधारी को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेंजवाया जँहा डॉक्टर द्वारा रेफर करने के उपरांत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीँ ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया व ट्रक को पुलिस ने कब्जे ले लिया। विदित हो छत्तरपुर खुशहाल गांव से अजय पुत्र मन्नू यादव की बारात समुन्द्रपुर गांव पर गयी हुई थी जिसमे तीनों युवक गाँव की बारात में सम्मलित हो कर वापस लौटते समय रास्ते में बागखालिस बाजार में दोहरीघाट की तरफ से आजमगढ़ जाती हुई ट्रक को ओवर टेक करने में दुर्घटना घटी । दुर्घटना का समाचार मिलते ही बारात व गांव मायूसी छा गयी । अनिल के घर पर मातम पसरा हुआ था । अनिल अपने माता पिता की एकलौती संतान था। माता की म्रत्यु के उपरांत पिता की दूसरी शादी हुई थी जिससे भी एक पुत्र अभिषेक था व उसकी माँ उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment