आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला में निवासी एक 45 वर्षीय आटो चालक शुक्रवार की सुबह घर से बिना बताये निकल पड़ा देर रात को तक जब घर नही पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गये और खोजबीन शुरू कर दिये। लेकिन खोजबीन के बाद कोई पता नही चल सका। शुक्रवार की देर शाम को आटों चालक का शव नगर के ब्रह्म स्थान क्षेत्र में मिला। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार नरौली निवासी मृतक उमेश पुत्र राममूर्ति शुक्रवार की सुबह घर से बिना बताये कही निकल पड़ा। देर शाम को उसका शव ब्रह्मस्थान क्षेत्र में मिला। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस संबध में पूछे जाने पर शहर कोतवाली के एसआई राकेश कुमार सिहं ने बताया कि सम्भवतः बिमारी या धूप लगने से मौत हुई है। फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment