.

देवगांव: दवा लेकर आ रही महिला को ट्रक ने कुचला ,हुई मौत

देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास पर गुरूवार की दोपहर में एक बाइक पर सवार महिला अपने ससुर के साथ दवा लेने के लिए लालगंज बाजार से वापस घर जा रही थी कि जैसे ही बाईपास पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही बोल्डर/पत्थर लदी ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें ट्रक से कूचलकर महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल ससुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज  दिया। जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासिनी मृतका शशिकला 38 पत्नी राधेश्याम गुरूवार को अपनी दवा लेने के लिए ससुर के साथ लालगंज बाजार आई थी। दवा लेकर गुरुवार को वापस घर जाते समय लालगंज बाईपास पर सड़क की पटरी सहित आधी सड़क पर बालू होने के कारण बाइक सवार गाडी धीमी किया तभी पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मारते हुए उसे बुरी तरह रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। ससुर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे देवगांव कोतवाल मुनीश चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया और ट्रक को कोतवाली ले गये। इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ट्रक के आधार पर चालक का पता लगाने में जुटी हुई है फिलहाल तहरीर नही पड़ी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment