आज़मगढ़ 01 जुन 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में ग्राम पंचायतों के विकास योजना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जा रही है। परन्तु उन योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को रूचि पूर्वक भागीदारी सुनिश्चित कराना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर पात्र व्यक्तियों को ही प्राप्त होना चाहिए। इसके लिए पात्रता सम्बन्धी समस्त शर्तो का भलीभांति मुल्यांकन अवश्य करा लेें तथा ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक पात्र परिवार के सदस्य को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर लागू करें। इसके अतिरिक्त व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओ के साथ ही वर्तमान समय मे स्वास्थ्य, सफाई व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य, सफाई व शिक्षा केे लिए खण्ड विकास अधिकारी जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करें। जल संचयन के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि वर्षा जल के संचय से सिचाई व पेयजल की बेहतर आपूर्ति सम्भव हो सकती है। 05 जून से प्रारम्भ होने वाले तालाब खुदाई/जीर्णोद्धार कार्यक्रम का लक्ष्य तालाबों की खुदाई के साथ-साथ बर्षा के दौरान जल भराव की भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसके लिए उन्होने जन प्रतिनिधियों की भागीदारी हेतु आमंत्रण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा पवन कुमार सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment