आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर टंडवा गांव में बुधवार की देर शाम को एक 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी मृतका नीलम पत्नी देवेन्द्र राजभर बुधवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर घर मृतका के पिता रामबदन ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का गला दबा कर हत्या किया गया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि दहेज न मिलने के कारण उसे आये दिन प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment