.

रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, किशोर की मौत,तीन घायल



खेत में कर रहे थे कार्य,विरोधियों में बोला हमला,जांच में जुटी पुलिस
मार्टिनगंज/आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर गांव में गुरूवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडे की चपेट में जहाँ कई घायल हो गये एक 15 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायल को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार निकासीपुर गांव निवासी बाकेलाल का पड़ोसी पट्टीदार से पुरानीं रंजिश चलती है। आये दिन दोनो पक्षों में तू तू मै मै होती थी। बीच में मामला शांत हो गया। गुरूवार की सुबह बांकेलाल का परिवार अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे था कि तभी विरोधियों ने बाकेलाल के परिजनों पर हमाला बोल दिया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में लाठी डंडे से प्रहार किया गया जिससें अभिषेक 15 पुत्र ओमप्रकाश गंभीर  रूप से घायल हो गया। जब तक लोग उसे उपचार के लिए ले जाते की रास्ते में मौत हो गई। जबकि घायलों में निर्मला 40 पत्नी ओमप्रकाश,ओमप्रकाश 45 पुत्र बाकेलाल,बाकेलाल 70 पुत्र स्व.बलजोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment