मेहनगर: आजमगढ़ : मेहनगर तहसील क्षेत्र के धरनीपुर रानीपुर गांव में चारागाह की जमीन पर कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण को एसडीएम ने जेसीबी लगाकर गुरुवार को ध्वस्त करा दिया। इसी के साथ ही उन्होंने चारागाह की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। धरनीपुर रानीपुर गांव में गाटा संख्या 762 सरकारी अभिलेखों में चारागाह के नाम से दर्ज है। चारागाह की उक्त जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा जमा लिया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मेंहनगर एसडीएम जैनेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को राजस्व अधिकारी पुलिस बल के साथ धरनीपुर रानीपुर गांव में पहुंचे। चारागाह के जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को देखकर एसडीएम ने जेसीबी मशीन लगवाकर निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। एसडीम ने ग्रामीणों को आदेशित किया कि कोई भी व्यक्ति पोखरा, भीटा, चारागाह सहित सरकारी भूमि या भवन पर अगर कब्जा किया है तो हटा लें, नहीं तो गिराकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार गजानन्द दूबे, राजस्व निरीक्षक सतेंद्र सिंह, राजबली सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment