घटना अंजान शहीद चुनावा मोड़ के पास हुई,जांच में जुटी पुलिस सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजांन शहीद चुनवा मोड़ के पास गुरूवार की शाम को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीडब्लूडी के कर्मचारी से रूपये भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने शोर गुल मचाया तो लोग दौड़े लेकिन बदमाश काफी दूरी पर जा चुके थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी लिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छत्तरपुर खुशहाल गांव निवासी रामचन्द्र यादव पुत्र किसुन यादव पीडब्लूडी में मेठ के तौर पर कार्य करते है। गुरूवार की दोपहर अजांनशहीद स्थित ग्रामीण बैेंक से मकान निमार्ण के लिए ढेड़ लाख रूपये निकाले और रूपये लेकर अपने भाई के साथ बाहर आ गये। कुछ देर बाद रामचन्द्र बाजार में जलपान किया और वहां से चला। जैसे ही अपनी बाइक से वह चुनावा मोड़ के पास पहुचा ही था कि पीछे से आये एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रूपये से भरे बैग छीना और फरार हो गए । पीड़ित ने शोरगुल मचाया लेकिन बदमाश काफी दूरी पर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
Blogger Comment
Facebook Comment