आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सघनपट्टी गांव के पश्चिम नाले के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात 24 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे कि उनकी नजर झाड़ी के पास पड़े शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार संघन पट्टी गांव में 24 वर्षीय विवाहिता का शव देख ग्रामीण हलकान हो गये। यही नही दरिेंदों ने विवाहिता के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजाब भी डाला था जिससें वह झुलस गई थी। आशंका जाहिर जाहिर की जारही है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई और पहचान छुपाने के लिए तेज़ाब डाला गया । महिला पीला रंग का सलवार पहनी हुई थी व काला रंग का समीज पहनी हुई थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर एसओ अतरौलिया उमेश कुमार पांडेय मौके पर पंहुचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी लिया। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा अभी कुछ कहा नही जा सकता है। मृतका का शिनाख्त नही हो सकीय पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है। इसी क्रम में मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सुराई स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतका सफेद सलवार सूट पहनी थी। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment