ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बउवापार बेला मोड़ के पास कुछ लोग बुधवार की देर शाम करीब साढे पांच बजे एक एक ठेले पर चाट फुलकी खा रहे थे तभी आजमग़ढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक अनियंतिंत्र होकर ठेले को टक्कर मार दी जिससें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बरदह थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र उपाध्याय व चौकी प्रभारी डीके पाठक ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बेलाखास गांव निवासी विकास गुप्ता 23 पुत्र कैलाश चाट फुलकी का ठेला बेला मोड़ पर लगाया था। उसके ठेले के पास कई लोग चाट खा रहे जिसमें विशाल 14 पुत्र राजेन्द्र बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी गांव निवासी और एक अज्ञात 24 वर्षीय युवक भी था। तभी आजमगढ से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक जैसे ही बउवापार बेला मोड़ के पास पहुंची कि अनियंत्रिंत होकर ठेले को टक्कर मार दिया, जिससें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि विकास और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। वही बरदह थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment