रौनापार : पूर्व की रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट कई घायल, पुलिस तैनातसगड़ी : रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नकिब खौजौली मे पुरानी रंजिश को लेकर दिन मे करीब चार बजे नट बिरादरी के आधा दर्जन लोगो ने यादव बिरादरी के रामबली 50 पुत्र अर्जून जो अपने खेत मे पानी चला रहॉ था उसको लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। घटना के पीछे पूर्व का विवाद है जब 13 मई 2017को आयी आधी मे आम बीनने को लेकर दोनों पक्षों में जम कर लाठी ठंण्ठा ईट पत्थर चले थे और जिसमे इलाज के दौरान एक महिला कि मौत हो गयी थी और यादव पक्ष से चॉर लोग नामजद मुल्जिम हुऐ थे। इनमे रामबली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी ना होने का स्थगनादेश लेकर अपने घर ही रह रहे थे जिससे दुसरे पक्ष में आक्रोश था । बुधवार को गन्ने के खेत मे पानी चला रहे थे कि उसी समय नट बिरादरी के काशी तारा, असगर नेसार आदि लोगो ने रामबली यादव पर जान लेवा हमला बोल दिया। रामबली द्रारा शोर मचाने पर मौके पर बीच बचाव करने पहुचे लाली रामबृझ, अंतिमा, भी पीट दिए गए। घटना कि सुचना पाकर मौके पर आनन फानन मे रौनापार थाना प्रभारी मयफोर्स पहुचे और इसकी सुचना अपने उच्च अधिकारीयो को दी। थाना प्रभारी की सूक्झ बूझ से जहाँ बड़ी घटना होने से टली वहीँ रौनापार, बिलरियागंज, जीयनपुर, थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सीओ सगडी शोहराब आलम फ़ोर्स और महिला पुलिस के साथ घटना स्थल पर मौजुद रहे। सभी घायलो को सीओ सगड़ी ने इलाज को भेजा और आगे की कार्यवाही में लगे हैं ।
जीयनपुर : बोलेरो के धक्के से युवक की मौत,मचा कोहरामआजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुनापार गांव के पास मंगलवार की देर शाम को एक 30 वर्षीय युवक शौच कर वापस घर जा रहा था कि जैसे ही गांव के मोड़ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख हायर सेटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन हायर सेंटर ले जा रहे थे कि रास्तें में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुनापार गांव निवासी मृतक अवधेश पुत्र दीनदयाल मंगलवार की शाम को शौच के लिए गया हुआ था। वापस घर आ रहा था कि गांव के मोड़ के पास पीछे से आ रही बोलेरोे ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तेंं में मौत हो गयी । मृतक अपने परिवार का एकलौता पुत्र था और उसकी दो बहने है।
महराजगंज : अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास मंगलवार की देर शाम को एक साइकिल सवार वृद्ध को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव निवासी मृतक जोखू 65 पुत्र मुन्नी राजभर मंगलवार की देर शाम को अपनी पुत्री से मिलने के लिए महाराजगंज क्षेत्र में गया हुआ था। मिलने के बाद जोखू वापस अपने साइकिल से घर जा रहा था कि जैसे ही महराजगंज बाजार में पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जीयनपुर: सर्पदंश से अधेड़ की मौत
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बधुवापार गांव में मंगलवार की देर शाम को एक 50 वर्षीय अधेड़ को सर्प ने डस लिया जिससें वह अचेत हो गया। परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टरो ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे डाक्टर ने मृत घेषित कर दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक चन्द्रदेव पुत्र बद्री प्रसाद मंगलवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में सर्प ने डस लिया जिससें वह अचेत हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment