फूलपुर/आजमग़ढ़: प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही तेज़ करने के निर्देशों का असर अब आजमगढ़ में भी दिखने लगा है। विगत दिनों प्रशाशन द्वारा जहाँ सार्वजानिक सम्पति से कब्जा हटाने की कार्यवाही कई स्थानों पर की गयी वहीँ बुधवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के बहादुद्दीनपुर में पोखरी की जमीन पर अवैध कब्जे को एंटी भू -माफिया टीम ने हटवाया। इस दौरा अवैध कब्जेदारो में हडकंप मचा गया । सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को हटवाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये एंटी भू माफिया टीम के मुखिया मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मौजा बहादुद्दीनपुर में सरकारी कागजात में आराजी नं, 23 और और 20 पोखरा का नम्बर है । इसपर भू -माफियाओ द्वारा शौचालय और दीवार बनाकर कई वर्षो से कब्जा किया गया था। जिसे एसडीएम के आदेश पर 132 की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से भू -माफियाओ में हडकम्प की स्थित बनी हुई है। टीम के मुखिया के तौर पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा व कमलेश गिरी, ग्राम प्रधान आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment