आजमगढ़। नेशनल फेडरेशन आॅफ टेलीकाम इम्प्लाईज यूनियन के तत्वावधान में बीएसएनएल कर्मचारियों ने दूर संचार विभाग के जिला कार्यालय प्रबन्धक कार्यालय परिसर में बुधवार को अपनी 9 सूत्रीय माँगों को लेकर धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता लालजी लाल श्रीवास्तव ने की तथा संचालन राजाराम प्रजापति ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव हरिदरश राय ने कहा कि जिला प्रबधन्क की उदासीनता के कारण दूर संचार कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे बेसिक कनेक्शन कटते जा रहे है। दूरभाष केन्द्र बन्द चल रहे है। खम्भे टूट गये है। एसी बन्द पड़ी है और इस बदहाली के लिए दूर संचार कर्मियों को ही दोषी ठहराया जाता है। प्रान्तीय उपाध्याय गुलाबचन्द्र राय ने कहा कि स्थानीय प्रबन्धन द्वारा समस्याओं का समाधान न किये जाने से विभाग को राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है। प्रबन्धक को इनका समाधान करना चाहिए। इस मौके पर इस्लाम अहमद, छेदी शर्मा, राजाराम आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment