.

प्रतिभागी स्कूलों को मिले खेल उपकरण: जिला बैटमिंटन एसोसिएशन की सराहनीय पहल - मुख्य विकास अधिकारी


आजमगढ़ : जिला बैटमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ के तत्वाधान में 1 मई से 3 मई 2017 तक आयोजित शटल टाइम प्रोग्राम आजमगढ़ में प्रतिभागी स्कूलों का आज नवागत मुख्य विकास अधिकारी आई० ए० एस० अभिषेक सिंह ने रैकेट, शटलकाक, बैटमिंटन नेट एवं किट बैग प्रदान कर जनपद में बैटमिंटन खेल का बढ़ावा देने में जिला बैटमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ के प्रयासो पर अपनी सहमति प्रदान की I
इस के पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत बुके प्रदान कर संस्था के अध्यक्ष डॉ० डी० पी० राय एवं सचिव डॉ० पियूष कुमार सिंह ने किया I मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सचिव डॉ० पियूष कुमार सिंह ने कहा की जिला बैटमिंटन एसोसिएशन का लक्ष्य आजमगढ़ के हर गांव में बैटमिंटन खेल को शुरू कर युवाओ का खेल के माध्यम से सक्रिय करने की योजना है I
इस अवसर पर बोलते हुए शटल टाइम प्रोग्राम आजमगढ़ के कोआर्डिनेटर अजेंद्र राय ने कहा की शटल टाइम प्रोग्राम सिर्फ टीचर्स ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि युवाओ को बैटमिंटन खेल में रोजगार के आयाम  प्रदान करना भी है I
मुख्य अतिथि ने अपने उद्द्बोधन में हर्ष ब्याप्त करते हुए एसोसिएशन का इस तरह से योजनाबद्ध प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा की आजकल ग्रास-रूट स्तर पर किया जा रहा यह अत्यंत सराहनीय है एवं प्रशासनिक स्तर पर जब भी कोई आवश्यकता होगी मै आपके साथ रहूँगा, साथ ही उन्होंने कहा की आज की भागदौड़ की ज़िन्दगी में एक तरफ जहां खेल स्वास्थ्य प्रदान करता है वही अब खेलो में भविष्य बनाने के भी तमाम संसाधन उपलब्ध है I जिन्हे युवाओ तक पहुंचाने की ज़रुरत है I
कार्यक्रम का संचालन डॉ० पियूष कुमार सिंह ने किया जबकि आभार राजेंद्र प्रशाद यादव ने दिया I इस अवसर पर के० एम्० श्रीवास्तव , सिद्धार्थ सिंह , विजय सिंह , नीरज अग्रवाल, सचिन सिंह , पुनीत राय , प्रभाकर राय , अजय अग्रवाल , सुनील दत्त विश्वकर्मा , रमाकांत वर्मा , बृजेन्द्र पांडेय , विपिन राय, अवधराज यादव , पवन पांडेय, किशन श्रीवास्तव , नीरज गोंड , वीरेंदर प्रजापति , अनीता सैलोन, प्रतिभा पाठक आदि लोग मौजूद थे I

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment