फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल बनपुरवा गांव में शनिवार को एंटी भू -माफिया टीम ने चक मांर्ग सं0 17 और 8 पर कई वर्षो से किये गए अतिक्रमण को हटवाया। गांव में टीम के पंहुचते ही हडकमं मच गया। टीम के मुखिया उपजिलाधिकारी प्रंशात कुमार ने बताया कि सरकारी कागजात में आराजी नं,17 और 8 चक मार्ग दर्ज है इस पर भू -माफियाओ द्वारा दीवार बनाकर कई वर्षो से कब्जा किया गया था, जिससे ग्रामीणो को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी। शनिवार को चकमार्ग पर पुलिस फोर्स के साथ कार्यवाही कर इसे अतिक्रणमुक्त करा दिया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से भू -माफियाओ में हडकम्प की स्थित बनी हुई है। टीम के मुखिया नायब तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक कलेक्टर गिरि, हरिश्चन्द्र यादव, एसआई गुलाम अख्तर थे।
Blogger Comment
Facebook Comment