जीयनपुर/आजमगढ़। काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक लाटघाट शाखा के प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को गोष्ठी के माध्यम से ग्राहको को बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत बैंकिंग सेवाए, कैशलैस, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर फिडिंग कराकर शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं ने लिया । उन्होंने डिजिटल पेमेंट सिस्टम के बारे में विस्तृत चर्चा की कि किस तरह से लेन-देन नगद ना कर के डिजिटल किया जाए। बताया की 50 हजार से अधिक ट्रांजेक्शन के लिये पैन कार्ड जरूरी है। ग्राहक समय से लेन देन करें। खाते को आधार से लिंक अवश्य करावें। महेंद्र नाथ पाठक ने भी डिजिटल बैंकिंग लेनदेन पर विस्तृत चर्चा की। गोष्ठी का संचालन अरुण कुमार ने किया तथा अध्यक्षता इंद्रासन सिंह ने किया। इस गोष्ठी मैं विजय प्रताप, अशोक कुमार गुप्ता, सुभाष प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार यादव आदि ने डिजिटल लेनदेन के लिये खातो को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से जोड़े। साथ ही मोबाइल बैंकिंग के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
Blogger Comment
Facebook Comment