आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र क्षेत्र के खजुरी बाजार में सोमवार की सुबह शादी समारोह से वापस लौट रही कार में निजी बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार बाराती घायल हो गए। दुर्घटना से नाराज लोगों ने बस को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह मामला शांत करा दिया गया। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। स्थानीय ग्राम अभयपुर निवासी सुमिरन राजभर के घर से रविवार को रवाना हुई बारात महाराजगंज थाने के खुशियारी गांव में गई थी। शादी संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह बाराती वापस घर लौट रहे थे। सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र के खजुरी बाजार स्थित चौराहे पर अतरौलिया की ओर से आ रही निजी बस ने बारातियों से भरी कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अभयपुर ग्राम निवासी श्याम जी (40) पुत्र सुमिरन राजभर, आद्या राजभर (60) पुत्र अनिका राजभर, मनीषा देवी (25) पुत्री आद्या राजभर तथा सुमिरन राजभर (70) पुत्र मुन्नार राजभर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दुर्घटना से उग्र लोगों ने निजी बस में तोड़फोड़ का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। घायलों का इलाज अहरौला सीएचसी पर चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment