.

आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था बड़े पैमाने पर मनाएगी विश्व योग दिवस,लोगों से की शामिल होने की अपील

आज़मगढ़ :जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज़मगढ़ में आर्ट आफ लिविंग की इकाई की एक बैठक आज सिविल लाइन स्थित सेंटर पर सम्पन्न हुई । जिसमे तैयारियों पर विस्तृत चर्चा कर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया ।  बैठक में संस्था की प्रशिक्षिका किरण सिंह,कोआर्डिनेटर अमित मिश्रा, प्रशिक्षक कृष्ण कुमार मौर्या, प्रीति रुंगटा, रविंद्र बर्नवाल , रमाशंकर वर्मा, ने अपने विचार व्यक्त कर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी आयु वर्गों, धर्मों, राष्ट्रीयताओं और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों को योग और ध्यान के अनुभव के लिए प्रातः आर के गेस्ट हाउस मुकेरीगंज में पहुचने की अपील किया ।  वक्ताओं ने कहा की यह आपकी जीवन की धारणा, व्यक्तित्व से सार्वभौमिकता में बढ़ाने में मदद करेगा | वक्ताओं ने कहा की योग की क्रियाओ से ही मन को शांति मिल सकती है । इसी से सकारात्मक दिशा में काम होता है । योग पुरानी पद्धति है लेकिन भारत सरकार ने इसे एक दिवस के रूप में मनाने के फैसले से पूरी दुनिया में लोग जागरूक हुए है । वक्ताओं ने कहा की ,प्राणायाम ध्यान व सुदर्शन क्रिया आर्ट आफ लिविंग की एक ऐसी क्रिया है जिससे जीवन में सुख शांति व उन्नति के पथ पर ले जाने का रास्ता बहुत ही सुगम होता है योग एक सहज लयबद्ध शक्तिशाली तकनीक है जो विशिष्ट प्राकृतिक श्वांस की लयों के प्रयोग से शरीर, मन और भावनाओं को एक ताल में लाती है। यह तकनीक तनाव, थकान और नकारात्मक भाव जैसे क्रोध, निराशा, अवसाद से मुक्त कर शांत व एकाग्र मन, ऊर्जित शरीर, और एक गहरे विश्राम में लाती है। योग जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है, इसके रहस्यों को उजागर करती है। यह एक अध्यात्मिक खोज है जो हमें अनंत की एक झलक देती है। स्वास्थ्य, प्रसन्नता, शांति और जीवन से परे के ज्ञान का अनजाना रहस्य है । इस वैठक में वक्ताओ के अलावा सुनीत गुप्ता,इ0सौरभ,चंदन रावत,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव पट्टू सर,विनय गुप्ता,अजय सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment