आजमगढ़: शहर के रोडवेज स्थित एक होटल में हेमिफ्लेजिया (लकवा) का फिजियोथिरैपी द्वारा उपचार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा फिजियोथिरैपी से लकवा के इलाज के तरीकों को विस्तार से बतया गया। आजमगढ़ जनपद में इस तरह की यह पहली कार्यशाल थी। माना जा रहा है इससे लोगों का लाभ मिलेगा। योग प्रशिक्षक डा. विकेन्द्र विश्वकर्मा ने योग एवं फिजियोथिरैपी के समन्वय पर विस्तार से चर्चा की। कानपुर से आये आनन्द जौहरी ने बताया कि अरोमेजिया पेनरिलीफ आयल जोड़ों, मांसपेशियों के दर्द में बहुत ही लाभकारी है। कार्यशाला में डा. कल्पना वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता का विशेष योगदान रहा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा. राजेश विश्वकर्मा ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान जीवन शैली तनावपूर्ण एवं भागदौड़ वाली है, जिसके कारण शारीरिक व मानसिक समस्याएं पैदा हो रही हैं। ऐसे में फिजियोथिरैपी काफी कारगर हो सकती है। इस मौके पर अमन विश्वकर्मा, राहुल भारती, शिवम प्रजापति, निहाल जश, अर्पिता सिंह, गौतम कुमार, राहुल राजभर, उमेश प्रजापति, आनन्द यादव, आलेक भारती, नरेश, गीता राजभर आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment