आजमगढ़ : दिनांक 28-29 अप्रैल को त्यागराज स्पोर्ट्स स्टेडियम दिल्ली में आयोजित 2017 इंटरनेशनल यूएफआई मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप-पेंसिक सिलाट में आज़मगढ़ जनपद के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को पूर्व में भी 2011 व 2012 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था तथा उन्होंने पदक भी जीता था। 2018 में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के टेस्ट इवेंट में भी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव 85 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि खेल मंत्री चेतन चौहान जी से फोन पर वार्ता हुई है , उन्होंने बधाई भी दिया है जल्द ही लखनऊ में उनसे मिलकर आज़मगढ़ में भी खेल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आज़मगढ़ में एक बड़ा मण्डलीय स्टेडियम,स्पोर्ट्स कॉलेज,स्पोर्ट्स छात्रावास, एक बॉक्सिंग रिंग सहित एक मार्शल आर्ट्स अकादमी बनाने के लिए अनुरोध करूंगा। नेशनल कैम्प में भाग लेकर भारतीय टीम में बने रहने के लिए तगड़ी मेहनत करता रहूंगा जिससे कि अपने देश,राज्य और जिले का नाम रोशन कर सकूं। वाराणसी से आज़मगढ़ आते हुए लालगंज में भाजयुमो जिला महामंत्री अवनीश राय बन्टी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र सिंह एड्वोकेट, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगिंदर राय के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने व लालगज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रविशंकर राय मोनू ,विशाल राय टिंकू,गौरव मोदनवाल,आकाश दुबे,विधान राय व सैकड़ो अन्य लोग उपस्थित रहे। सिविल लाइन चौराहे पर सहजानन्द राय अध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ व क्षेत्रीय मन्त्री भाजपा के नेतृत्व में जनपदवासियों ने ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर , मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर सतीश चन्द श्रीवास्तव एड्वोकेट,पारितोष राय, रजनीश श्रीवास्तव,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष कुशल सिंह गौतम, तेजप्रताप सिंह,प्रह्लाद राय, राकेश सिंह,धनञ्जय राय मुन्ना,राजेंन्द्र सोनकर,राकेश सिंह,अजय यादव पूर्व प्रधान,रुद्र प्रताप राय,पूर्व उपाध्यक्ष दुर्ग विजय यादव,पूर्व मंत्री विक्रम सिंह पटेल,रविशंकर राय मोनू शामिल रहें। प्रशिक्षको व खिलाड़ियो ने भी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का बड़ादेव पर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर दिनेश चौहान,शुभम तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम पांडेय आर्यन, विकास सिंह,विनय प्रजापति, विशांत सिंह,रितेश ,अर्चिशा त्रिपाठी,सौरभ सिंह,सुजीत गोंड,शुभम पांडेय उपस्थित रहे।
शहर के मुख्य चौक पर कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में युवाओ ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर अनमोल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल व दर्जनों अन्य युवा उपस्थित रहे। शहर के तकिया चौराहे पर विनायक सिंह सरदार के नेतृत्व में दर्जनों शहरवासियों ने स्वागत किया। शंकर जी के तिराहे पर राजीव सिंह गप्पू और सईद अहमद के नेतृत्व में शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर छोटे बच्चों ने भी माला पहनाकर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का स्वागत किया।
Blogger Comment
Facebook Comment