देवगांव/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव- मेहनाजपुर मार्ग पर प्रातः नौ बजे साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था मे 108 एम्बुलेंस से उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया। जहां से स्थिति गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया गया। उसे लेकर हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। सोमवार को सवेरे 9 बजे कस्बा देवगांव निवासी 30 वर्षीय अनवर पुत्र नजीर अहमद किसी काम से मोलनापुर आया हुआ था। वह वापस घर जा रहा था कि त्रिमुहानी से कुछ पहले ही देवगांव- मेहनाजपुर मार्ग पर एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे 108 नंबर एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। अभी उसे आजमगढ़ लेकर जाया ही जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment