.

लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा तीन मई को,प्रशासन ने की तैयारी पूरी

आजमगढ़। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2017 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 03 मई (बुधवार) को आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध समीक्षा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुई। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होने बताया कि जिलें में कुल 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। जिनमें लगभग 20 हजार 6 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। उन्होने डीआरएम परिवहन को आवागमन के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर क्षेत्र में साइबर कैफे तथा फोटोकापी से सम्बन्धित समस्त दुकानों को परीक्षा के दौरान बन्द कराने का स्थानीय प्रशासन तथा केन्द्राध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई साइबर कैफे या फोटाकापी सम्बन्धी दुकान परीक्षा के दौरान खुली पायी जाती है तो उनके विरूद्ध त्वरित रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि प्रो.आरके मिश्रा तथा ओएन उपाध्याय ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे-मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर या अन्य कोई संचार यन्त्र पाया जाता है तो उसका प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका वापस लेते हुए तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट तीन प्रतियों में प्रदान की जायेगी, जिसमें तीसरी प्रति परीक्षार्थी-प्रति होगी। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी अपने साथ एक सहायक ला सकते है परन्तु इसकी अनुमति केन्द्र प्रभारी से परीक्षा के एक दिन पूर्व लेनी होगी, तथा उस सहायक की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट से अधिक नही होनी चाहिए। ऐसे परीक्षार्थियों को 20 मिनट अतिरिक्त समय प्रदान करने का प्रावधान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया है। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों की उपस्थिति का विवरण परीक्षा प्रारम्भ  होने के 45 मिनट के भीतर विद्यालय प्रशासन को उपलब्ध करायेगें, इसके साथ ही समस्त कक्ष निरीक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी की वे अपने कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट में दी गयी समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कराने में सहयोग करेगें। निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा की सूचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा शान्तिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 42 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 22 केन्द्र प्रतिनिधियों तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक केन्द्राध्यक्ष की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर एसपी सिटी शकील अहमद खॉ सहित समस्त सम्बन्धित केन्द्र प्रतिनिधि तथा केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment