आजमगढ़। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 2017 के सम्बन्ध में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रतिनिधि प्रोफेसर आरके मिश्रा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को जारी किए गये प्रवेश पत्र में डीएवी इण्टर कालेज सेन्टर कोड-4907 प्रदान किया गया है। उनके प्रवेश पत्र पर त्रुटिवश डीएवी इण्टर कालेज रायपुर पट्टी़ अंकित हो गया है। जबकि उक्त परीक्षा केन्द्र का सही पता डीएवी इण्टर कालेज रैदोपुर आजमगढ़ है। उन्होने सम्बन्धित परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि वे उपरोक्त सही पते पर समय से परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment