आजमगढ़। यातायात जन जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुर रहमान के नेतृत्व में शहर क्षेत्र के नरौली तिराहे पर यातायात प्रभारी अमित सिंह मय फोर्स द्वारा आटो, टैम्पो, बस, जीप, ट्रक व दो पहिया वाहनों के आगे-पीछे रात को चमकने वाले रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाया गया तथा यातायात नियमों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए पम्पलेट वितरित कर जनता व वाहन चालको को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील की गयी। इसी क्रम में बिना नम्बर प्लेट के वाहनों व गलत प्रकार से अंकित नम्बरों की वाहनों (ट्रैक्टरों, आटो, टैम्पो, बस, जीप, ट्रक व दो पहिया वाहनों) के विरूद्व कार्यवाही भी किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment