मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा से बसपा विधायक व पार्टी के विधानमंडल के मुख्य सचेतक शाह आलम गुड्डु जमाली ने सोमवार की शाम अपने क्षेत्र नगर व आस पास क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी व जल्द निस्तारण का भरोसा दिया। निधि से दस लाख की लागत से नव निर्मित बरात घर का उद्घाटन भी किया। मोहल्ला कटरा पहुंच कर गोली बारी में हुई प्रकाश सोनकर की मौत पर उनके घर पहुंच कर उनकी पत्नी को अपने वेतन से दस हजार का चेक प्रदान किया और उन्होंने गोली बारी की घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहाकि योगी राज आते ही गुंडों बदमाशो के हौसले बुलन्द हैं जो पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहें हैं। उन्होंने मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए कहाकि वह विधानसभा में इस गोली बारी की आवाज उठायेंगे और सरकार से परिवार वालों के लिए दस लाख का मुआवजा दिलाने की मांग करूँगा। अमिलों के रसूलपुर अम्बेडकर चौराहे के पास अपनी निधि से दस लाख की लागत से नव निर्मित शादी हाल का उद्घटान किया, इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि मेरी निधि हो या मेरा वेतन जनता के लिए ही है। उन्होंने कहाकि इस बारात घर बन जाने से क्षेत्र के दलितों को सहूलत हो जायेगी और शादी ब्याह के अवसर पर इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर सभासद बसपा नेता मो. सुलेमान अंसारी,अब्दुल खालिक ,नाजिम प्रधान,प्रतिनिधि डॉ उस्मान गनी, युवा बसपा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन,जमशेद आलम अंसारी,मो मुजम्मिल खान,नुरुल इस्लाम,नौशाद अहमद,श्रीरामए कृष्ण शास्त्री समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment