आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण के क्रम में दावें और आपत्तियों का निस्तारण 05 जून तक, निस्तारण के पश्चात मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही 06 जून से 12 जून तक तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का जन सामान्य के लिए प्रकाशन 13 जून को किया जायेगा। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि में यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता सामान्यत: जिस वार्ड का निवासी है उसका नाम यदि उस वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित नही है तो वे अपने नाम को सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित करा लें। उन्होने बताया कि निर्वाचन नामावली के पुर्नरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment