सगड़ी : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव में शुक्रवार की रात आई बारात मैं द्वारपूजा पूजा के दौरान दुल्हन के भाई द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में डांसर को गोली लगने से भगदड़ मच गई । घटना से घबराए घराती व बरात के लोग भाग खड़े हुए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के भाई और पिता को थाने लेकर आई जबकि आरोपी दुल्हन का बड़ा भाई मौका पाकर फरार हो गया । बाद में लड़की के पिता को पुलिस ने छोड़ा तब जाकर के विवाह संपन्न हुआ । शुक्रवार की रात धनछुला गांव निवासी उदय नारायण सिंह की पुत्री अनुपम सिंह की बारात चिरैयाकोट जनपद मऊ से आई हुई थी । रात लगभग 10:00 बजे के करीब द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान दुल्हन के भाई द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में डांसर को गोली लग गई जिसके कारण वह मौके पर गिर कर तड़पने लगा । गोली की घटना से भयभीत घराती व बाराती मौके से भाग खड़े हुए । किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के पिता उदय नारायन सिंह व आरोपी के छोटे भाई को थाने लेकर आई । बाद में कुछ लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद कोतवाल ने लड़की के पिता उदयनरायन सिंह को छोड़ दिया । इसके बाद उदय नारायन सिंह घर पहुंचे और किसी तरह से शादी की रस्म अदा की गई । इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी घायल डांसर की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है जैसे ही तहरीर आएगी मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment