जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने मंगलवार को पूर्वाहन 17 वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रो० यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में बतौर प्रोफ़ेसर कार्य कर रहे थे। प्रो० यादव अल्ट्रासोनिक तकनीक के जाने माने विशेषज्ञ हैं। उन्हें नैनोसाइंस एंड टेक्नोलॉजी आप्टिकल आौर थर्मल प्रापर्टीज में भी विशेषज्ञता हासिल है । पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने परिसर के शिक्षकों के साथ कुलपति सभागार में बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो० यादव ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Blogger Comment
Facebook Comment