.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय: कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने कार्यभार ग्रहण किया

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने मंगलवार को पूर्वाहन 17 वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रो० यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में बतौर प्रोफ़ेसर कार्य कर रहे थे।  प्रो० यादव अल्ट्रासोनिक तकनीक के जाने माने विशेषज्ञ हैं। उन्हें नैनोसाइंस एंड टेक्नोलॉजी आप्टिकल आौर थर्मल प्रापर्टीज में भी विशेषज्ञता हासिल है । पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने परिसर के शिक्षकों के साथ कुलपति सभागार में बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो० यादव ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।आने वाले समय में विश्वविद्यालय परिसर में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी जिससे शोध को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि छात्र मेरे लिए भगवान है और उनकी हर समस्याओं को व्यक्तिगत स्तर पर दूर करने का काम करूंगा। कहा कि जो  शिक्षक गुणवत्तायुक्त शोध पत्र लिखेंगे उनके लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी जिससे उनका उत्साहवर्धन होगा। विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों की एक समिति बनाकर शोध व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा।
निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल एवं कुलसचिव डॉ देवराज ने प्रोफेसर राजाराम यादव को कुलपति की कुर्सी पर बैठाया। कुलपति प्रो यादव को शिक्षक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने माला पहना कर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, प्रोफेसर बीबी तिवारी, डॉ दीनानाथ सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ मानस पांडे, डॉ अविनाश पर्थिडेकर, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुरजीत यादव, डॉ संतोष कुमार, अमित वत्स, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ वंदना राय, डॉ विजय तिवारी, डॉ अनुराग मिश्र, क्षेत्रीय निदेशक मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान डॉ आलोक गुप्त समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment