आजमगढ़: सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नगरीय जनता तक को पहुंचाने के उद्देष्य से नगर पालिका परिषद की पहल पर सरकारी विभागों से सामंजस्य बनाकर एक कैम्प का आयोजन नरौली स्थित तिरंगा तिराहे पर किया गया। कैम्प का शुभांरभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल ने फीता काटकर किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल की इस पहल की जनता ने काफी सराहना किया।
कैम्प को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मजदूर दिवस पर भी कैम्प के जरिये लगभग 12 सौ मरीजों का पंजीकरण श्रम विभाग द्वारा कराया गया ताकि भविष्य में अगर कोई घटना होती है तो विभाग द्वारा उनके आश्रितों को लाभ दिया जा सके। साथ ही असमय गुजर गए पंजीकृत मजदूरों के परिजनों को राहत चेक भी वितरित किया गया था। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जिनके पास शौचालय नहीं है प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनको शौचालय हेतु धन आवंटित किया जायेगा, ताकि स्वच्छता अभियान परवान चढ़ सके। इस दौरान स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कई लाभार्थयों में कुल 15 लाख रूपया का चेक भी प्रदान किया गया। मंगलवार को इसी कर्म में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लोगों को आवास हेतु जानकारी दी गयी साथी आवास योजना हेतु लोगों का पंजीकरण किया गया और पूर्व में हुए आवेदनों का सत्यापन कार्य भी किया गया। श्रीमती जायसवाल ने बताया कि आज के समय में आमजन को सर्वाधिक दिक्कत राशन कार्ड के पंजीकरण के लिए हो रहा है ऐसे में हम आपूर्ति विभाग से वार्तालाप कर इसी कैम्प के जरिये लोगों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि लोगों को विभागीय चक्कर न काटना पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने बताया कि यह कैम्प अब प्रत्येक वार्डो में लगाया जायेगा और इसी कैम्प के जरिये आमजन की समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा। ताकि सबका साथ सबका विकास हो और हमारा जनपद के लोगों को आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कैम्प में नगर पालिका परिषद, समाज कल्याण, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग प्रोवेषन, दिव्यांग विभाग समेत कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही अपने अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान किया। इस अवसर पर पुनीत राय, सीजेएम, अभिशेक जायसवाल दीनू, लेबर इंस्पेक्टर सफाई निरीक्षक, सीताराम सहित सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment