.

शिक्षक सघं ने दिया धरना, जेडी के जानकारी देने पर हुआ समाप्त

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट द्वारा इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों,कर्मचारियों के पेंशन एवं जीपीएफ के अंतिम भुगतान को लेकर शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ के कार्यालय पर धरना संगठन के जिलाध्यक्ष इरफान अहमद की अध्यक्षता में दिया गया। धरने का संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया। धरने पर प्रांतीय अध्यक्ष रामजन्म सिंह एवं प्रांतीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
धरने पर 11 बजे पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत ने बताया कि संगठन के मांग पत्र के अनुसार शिक्षकों,कर्मचारियों के जीपीएफ,पेंशन प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस वर्ष आजमगढ़ में सेवानिवृत्त 63 शिक्षकों में से 54 के पेंशन संबंधित प्रकरण कार्यालय को प्राप्त हुए थे, जिसमे से सभी को निस्तारित कर दिया गया हैं। मऊ में 47 सेवानिवृत्त शिक्षकों में से 44 के पेंशन प्रकरण कार्यालय को प्राप्त हुए सभी निस्तारित कर दिये गये। सामूहिक बीमा के प्राप्त सभी प्रकरणों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा इलाहाबाद कार्यालय को अग्रसारित कर दिया गया हैं। जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने पेंशन व जीपीएफ के प्रकरणों का यथाशीध्र निस्तारण किये जाने के लिए जेडी एवं उनके सहायकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने धरने पर उपस्थित शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया। धरने में मुख्य रूप से अबरार अहमद,अतुल कुमार सिंह, दिनेश प्रताप सिंह,श्यामनरायन सिंह,सुबाष राय,मोहम्मद तारिक,परवेज अहमद,श्रवण यादव,नन्हें चौरसिया,लालजी सिंह, बब्बन सिह आदि शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment