फूलपुर/आजमगढ़। पुलिस अघीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के अन्यत्र स्थानानतरण होने पर शुक्रवार को फूलपुर स्थित कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हे उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। विदाई के समय लोग भावुक हो गये। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान उसके चेहरे से नही बल्कि उसके द्वारा किये गये कार्यो से की जाती है। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि लोगो को त्वरित न्याय मिले। यहा के लोग शांति प्रिय है। फूलपुर कोतवाल अजीत सिंह ने कहा कि एसपी ग्रामीण का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। जिन स्थानो पर इन्होने कार्य किया उन्होने अपने व्यक्तित्व का परिचय दिया है। सीओ एसके सिंह ने कहा कि एसपी ग्रामीण के बीच रहकर जो कार्य करने का मौका मिला उनसे बहुत कुछ सीख मिली। संचालन संतोष जायसवाल ने किया। इस मौके पर आशीष बरनवाल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अजय जायसवाल, सोनू पांन्डेय, अमन, मानिक चन्द्र, जर्नादन सिंह, संजय सिंह, मनीष अग्रहरि, प्रेम कुमार पाण्डेय, मनीष सिंह, जगदीश प्रसाद गुप्ता, राकेश राय, सुनील सेठ, दयाशंकर सिंह, सुरेश चन्द, आदि लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment