मुबारकपुर/आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी : रेशम नगरी एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मुबारकपुर में आगामी 27 या 28 मई से पड़ने वाले इस्लाम धर्म के मुकद्दस पवित्र रमजान माह में बिजली,पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था के लिए लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि रमजान का महीना आगामी 27 या 28 मई से शुरू हो रहा है इसलिये रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय पुरे दिन अल्लाह की इबादत में व्यस्त रहते है और रेशम नगरी मुबारकपुर व आस पास के क्षेत्रों में देर रात तक एक खास नमाज तरावीह पढ़ी जाती है । इस भीषण गर्मी में बिजली अगर दुरुस्त न रही तो रोजेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मांग किया गया कि प्रदेश सरकार के शहरी क्षेत्र में 22 घंटे बिजली दिये जाने के वादे को पूरा किया जाये। रमजान के माह में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध रूप से बिजली की व्यवस्था की जाये और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मुबारकपुर में आपातकाल के लिए मोबाईल बिजली ट्राँफार्मर की व्यवस्था कराई जाये। बिजली न रहने की दशा में नगर पालिका परिषद द्वारा जनरेटर द्वारा से ट्यूबेल चलाकर पानी की व्यवस्था कराई जाये। खास तौर से मेंन बाजार, छोटी अर्जेंटी,बड़ी अर्जेंटी,पुरानी बस्ती,पूरा रानी,पूरा सोफी,हैदराबाद, शाहमोहम्मदपुर,पूरा बाग,पूरा दीवान,कटरा अलीनगर चौराहा आदि मुस्लिम मोहल्ले में रमजान के मौके पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाये। ज्ञात होकि वर्तमान समय में मुबारकपुर क्षेत्र में बिजली की जबरदस्त कटौती के चलते दिन भर लोग बेहाल रहते है फिर भी किसी पार्टी कुछ करने को तैयार नहीं है। और तो और नगर पालिका परिषद प्रशासन की लापरवाही से पुरे नगर में गन्दगी का अम्बार लगा रहता है,जगह जगह कूड़ों के ढेर लगे रहते है। खास तौर से पूरा दीवान इमामबाड़ा फाटक वाली मस्जिद, अलबरकात मस्जिद, पूरा सोफी मस्जिद अहले हदीस,कपूरा शाह की बाग आयशा जामा मस्जिद, आदि मस्जिदों के पास गन्दगी का अंबार लगा रहता है। लोगों को आशंका बनी हैकि अगर रमजान माह में साफ सफाई नहीं कराई गयी तो लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जिसको देखते हुए नगर वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि रमजाम माह में सारी ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराया जाये।
Blogger Comment
Facebook Comment