आजमगढ: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर देवगांव मुहल्ले में आपसी पुरानी रंजिश के चलते मनरेगा के मजदूरों ने आपस में मामूली विवाद को लेकर भिड गये और फावडा व लात घूसों से महिला मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिये। मामले की जानकारी पाकर प्रधान विद्युत चौरसिया व ब्लाक के एपीओ राहुल पाठक मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाये। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर देवगांव निवासी आशा, लालती, विशाल कुमार, पूजा, चांदनी, राजेन्द्र, राहुल, विजय, राजाराम, राजकुमार, नीरज, जोखू आदि मनरेगा मजदूर शुक्रवार को रोज की तरह काम कर रहे थे कि अचानक फावडे के लेन देन के विवाद में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में आशा, लालती, विशाल कुमार, पूजा, चांदनी आदि को सिर, हाथ व पैर में काफी चोटे आई है।
Blogger Comment
Facebook Comment