लालगंज:आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना चौकी अंतर्गत मसीरपुर तरवां मार्ग पर स्थित शांभवी किसान सेवा केंद्र इंडियन आयल की पेट्रोल टंकी सिकंदरपुर में दिनदहाड़े दो व्यक्तियों के अपहरण की सूचना से एक तरफ जहां परिजन परेशान रहे वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी हलकान रही। जानकारी के मुताबिक कल्पनाथ राव पुत्र वंशराज शहरीबंधा लालगंज के निवासी हैं उन्होंने एक पिक अप खरीद रखी थी, जिसे रोहित उम्र 28 वर्ष पुत्र शिवनाथ निवासी दौना जेहतमंन्दपुर थाना देवगांव चला रहा था। मालिक कल्पनाथ राव ने बताया कि सुबह हमने करीब 10:00 बजे पिकअप में डीजल भरवाने के लिए अपने ड्राइवर को पेट्रोल टंकी पर भेजा था इसके कुछ देर बाद जब हमने फोन लगाना शुरु किया तो उसका मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। इसके बाद हमने एक लड़के को भेजा तो पिक अप वाहन पेट्रोल टंकी पर ही खड़ा था लेकिन ड्राइवर गायब था जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाल देवगांव मुनीष चौहान को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना लगभग 11:30 बजे की है पल्हना की तरफ से आयी इनोवा कार सवार लगभग 3 ल लोग जो खुद को पुलिस बताये उन्होंने ने पिकअप सवार दो व्यक्तियों को इनोवा में बैठाकर लालगंज की तरफ ले गए हैं। पुलिस ने घंटों बैठकर पेट्रोल टंकी पर लगे सीसी कैमरा को खंगाला लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। ले जाए जाने वाला व्यक्ति एक तो रोहित था दूसरा व्यक्ति कौन था इसकी भी जानकारी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे कोतवाल मुनीश चौहान ने बताया कि जांच की जा रही है, हो सकता है कहीं की पुलिस ले गई होगी। इस मामले पर एसपी ट्रैफिक का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment