मुबारकपुर / आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर सरकारी अस्पताल के प्रांगण में शनिवार की सुबह 9 बजे मुबारकपुर नगर के सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व ज़ेवर महल के मालिक हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्शी के सहयोग से 60 लीटर वाटर कूलर मशीन लगायी गयी। जिसका उदघाटन सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ सी यादव, उप प्रभारी डॉ नफीस अहमद अंसारी, नगर के समाजसेवी हाजी महमूद अख्तर नोमानी, युवा समाजसेवी वरुण कुमार मिश्रा, सुभाष वर्मा, युवा समाजसेवी हाजी असरारुल हसन अंसारी लाल कुआँ, हाजी मुख़्तार अहमद अलीग संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर लोगों ने कहा कि कस्बे के नागरिकों के लिए सर्राफा ब्यापार मण्डल के ज़िम्मेदारों हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्शी, व सुनील वर्मा द्वारा इस तरह का क़दम उठाना सराहनीय है , इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम है । वाटर कूलर अस्पताल में लग जाने से यहाँ आने वाले मरीजों को इस प्रचंड धूप व गर्मी में काफी राहत मिलेगी । मुबारकपुर सरकारी समुदायक अस्पताल के प्रभारी डॉ सी यादव व उप प्रभारी डॉ नफीस अहमद अंसारी ने कहाकि इस तरह के कार्य सराहनीय है। उन्होंने कारोबारियों से अपील किया कि इस तरह के जनहित के कार्य सदैव करते रहें यह बड़े पुण्य का काम है। इस अवसर पर मुबारकपुर ज़ेवर महल के मालिक व सर्राफा कमेटी के महामंत्री हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्शी ने कहाकि हम लोगों ने सोचा की गर्मी अधिक है और मुबारकपुर सरकारी अस्पताल परिसर में प्रति दिन सैंकड़ों मरीज़ आते जाते हैं और पानी की बड़ी किल्लत है। इसी उद्देश्य से लोगों व अस्पताल कर्मियों की सहूलियत के लिए 60 लीटर क्षमता वाली यह ठंडे पानी की मशीन लगवाने का फैसला लिया और उसी कड़ी में आज इसका उद्घटान हुआ । इस अवसर पर , हाजी ज़फ़र अंसारी , प्रमुख समाजसेवी सर्राफा कारोबारी सुभाष वर्मा , युवा समाजसेवी वरुण कुमार मिश्रा उर्फ़ बबलू मिश्रा , नोमानी दवा खाना के हाजी महमूद अख्तर नोमानी, युवा समाजसेवी हाजी असरारुल हसन अंसारी लालकुआं, डब्लू मिश्रा, हाजी सफ़िउज़्ज़मा अंसारी, बरकुज़्ज़मा अंसारी, डॉ नवीन , हाजी मुख़्तार अहमद अलीग आदि मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment