आजमगढ़: योग मंच के तत्वावधान में 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर जनपद के आदर्श योग प्रशिक्षक देवविजय यादव द्वारा शुभारम्भ नगर के कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 25 दिन तक निरंतर सुबह 5 बजे से 7 बजे एवं शाम को 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षक देवविजय यादव ने कहा कि आज के परिवेश में योग से ही हम सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए योग मंच ने 25 दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के जरिये योग प्रशिक्षकों तैयार होंगे जो आगे योग की मुहिम को तेज करने के लिए लोगों के प्रशिक्षण देंगे। श्री यादव ने यह भी बताया कि शिविर में प्रतिभाग करने वाले को पंतजलि योग समिति द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर जयश्री, सीताराम, शुभकरन, वीके अग्रवाल, आशा, साधना, शोभा आदि मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment