आजमगढ़ 27 मई 2017 --- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण तथा भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स के माध्यम से जांच करने के उपरान्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिससे आम जनता को तत्काल तथा गुणवत्तापूर्ण न्याय प्रदान किया जा सकें। तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों तथा आईजीआरएस पोर्टल से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध मे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी, यदि निर्धारित समय के भीतर समस्या का निस्तारण नही किया गया तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रकार की पंेशनों तथा राशन कार्डो का सत्यापन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित समय के भीतर हो जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त परिवार रजिस्टर मंे विशेष रूप से महिला मुखिया का आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या दर्ज होना अत्यन्त आवश्यक है। आपदा के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि आपदा से प्रभावित व्यक्ति को समस्त कार्यवाहियों की पूर्ति करते हुए 48 घन्टें के भीतर मुआवजे की धनराशि प्राप्त हो जानी चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जो व्यक्ति सुविधाओं का वास्तविक हकदार है उसे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment