.

.

.

.
.

छात्रवृत्ति न मिलने से क्षुब्ध छात्र सेना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति न मिलने से क्षुब्ध छात्र सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में छात्र सेना प्रमुख राजनरायन यादव ने बताया कि इस वर्ष शिक्षण संस्थाओं में अब तक छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आयी। जिससे कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिक्षा विभाग एवं प्रबन्धकों की लापरवाही के परिणाम स्वरूप छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है जिसका खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ता है। इस लेट लतीफीवश बहुतेरे छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जा रहे है। राजनरायन यादव ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा हो रही लापरवाही जिससे घोटालों को बल मिलता प्रतीत हो रहा है। बीटीसी छात्र मनोज का कहना है कि गरीब तबकों के छात्रों की शिक्षा छात्रवृत्ति से ही संभव है, अगर मुख्यमंत्री अपनी निगरानी में एक कमेटी बनाकर छात्रवृत्ति मसले की जांच कराये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा और आगे से किसी भी गरीब छात्रों की छात्रवृत्ति पर ये भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी निगाह नहीं डालेंगे। मनोज ने मांग किया कि छात्रों का रूका हुआ छात्रवृत्ति सरकार जल्द से जल्द मुहैया कराया जाये ताकि उन्हें शिक्षा लेने में कोई कठिनाईयों का सामना न करना पड़ा। छात्रवृत्ति न मिलने से क्षुब्ध बीटीसी छात्र मनोज यादव, मिथिलेश यादव संदीप यादव, मुकेश, बालन्दर यादव, शिवप्रसाद, कमलेश गौतम, इन्द्रजीत सहित आदि छात्र ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment