.

.

.

.
.

सीबीएसई इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में सेंट जेवियर्स का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा

आजमगढ़ : सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षाफल में सेंट जेवियर्स एलवल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की इनम इसरार सिद्दीकी ने 93.8, रिया त्रिपाठी ने 93.6, विजय कुमार ने 91.4 फीसद अंक प्राप्त किया। हिंदी  में अद्वितीय श्रीवास्तव, दिवासा सिंह तथा उपेंद्र सरोज ने 97 अंक, जीव विज्ञान में अनम इसरार सिद्दीकी ने 97, हिंदी  में अजय ने 96, उजमा शहजाद ने 95, वैभव त्रिपाठी ने 93, रिया त्रिपाठी ने 95 अंक प्राप्त किया। रसायन विज्ञान में वैभव त्रिपाठी ने 97, अद्वितीय श्रीवास्तव, मानसी यादव, शिवम सिन्हा, शुभम मिश्र, तारसी मेंधा, अमन यादव, फहीम अख्तर, रिया त्रिपाठी ने 95 अंक प्राप्त किया। भौतिक विज्ञान में विजय कुमार 94, अमन यादव, 95, अपूर्वा श्रीवास्तव 94, शिवम सिन्हा व अमन इसरार 93 अंक प्राप्त किया। गणित में वैभव त्रिपाठी व आदर्श सिंह ने 95 अंक, व्यवसायिक शिक्षा में दिपासा सिंह, हिमांशू वर्मा, श्रेजल जायसवाल, आकांक्षा, शिवांगी सिंह, समन नदीम ने 95, अर्थशास्त्र में हिमांशु वर्मा ने 86, शारीरिक शिक्षा में प्रकृति श्रीवास्तव, विजय कुमार सरोज 94, नरायनी और जिया नेहाल फाइमा, अमन कुमार गुप्ता ने 91 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा तथा प्रधानाचार्य निलेश श्रीवास्तव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल, तरनि श्रीवास्तव, रूबी बानों, मंजू राय, दीपक पांडेय, केपी यादव, इंद्रेश मौर्य, शुभम सिंह, एसपी सिंह, कृष्ण, सुदामा पांडेय, पटनायक आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment