.

.

.

.
.

मेडिकल छात्रा ने आईएस के लिए भर्ती करने वाले से कर लिया था निकाह !

आजमगढ़ : जनपद स्थित एक कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रही युवती ने भारत में आइएस के लिए भर्ती होने के लिए लोगों को बरगलाने वाले युवक से निकाह कर लिया है। आइएस से जुड़े इस संदिग्ध आतंकी के विचारों से वह इस कदर प्रभावित हुई कि उसने फोन पर ही निकाह कर लिया। एनआइए ने बीते अप्रैल में आइएस से जुड़े संदिग्ध अमजद को गिरफ्तार कर लिया है और 24 वर्षीय मेडिकल छात्रा की गतिविधियों पर नजर रख रही है। फि़लहाल युवती आजमगढ़ में ही है। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल छात्रा की पहचान अभी उजागर नहीं की है। जानकारी के अनुसार चुरु, राजस्थान का रहने वाला 37 वर्षीय अमजद खान, आइएस आतंकवादी समूह के भारत के प्रमुख शफी अरमार, जो सीरिया में रहता था, से जुड़ा था। अमजद को भारत में जेकेएच के लिए मुस्लिम युवाओं को प्रेरित करने व उन्हें भर्ती करने का दायित्व सौंपा गया था। जेकेएच, 2015-16 में आतंकी समूह की भारतीय शाखा अरमार द्वारा शुरू की गई थी। आइएस आतंकी ग्रुप की शाखा जेकेएच के लिए भारतीयों को भर्ती व प्रेरित करने के आरोप में सऊदी अरब से अमजद खान को बीते माह ही निर्वासित किया गया था। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 के अंत में अमजद आजमगढ़ के सरायमीर की मेडिकल छात्रा  के संपर्क में आया और उसके साथ बातचीत शुरू कर दी थी। इस बीच अमजद सऊदी चला गया और वहीं से भारतीयों को आइएस में भर्ती के लिए बरगलाने लगा। आजमगढ़ की मेडिकल छात्रा अमजद के साथ सोशल मीडिया के जरिये तमाम मुद्दों पर चर्चा करती थी और उससे प्रभावित थी। अंतत: प्रेम जाल में फंसाने के बाद अमजद ने उसे बताया कि वह विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद युवती उसके संग निकाह करने को तैयार थी। अंतत: युवती ने सऊदी में रहकर भारत के युवाओं को आइएस में भर्ती के लिए बरगलाने वाले अमजद से बीते साल मई 2016 में मोबाइल निकाह कर लिया। निकाह से पूर्व जब 2014 में अमजद सऊदी में था तब उसने छात्रा को सीरिया आने के लिए भी प्रेरित किया था। अमजद ने उसे भरोसा दिया था कि सीरिया में रहने वाले शफी अरमार के माध्यम से उनकी यात्र को सुविधाजनक बनाया जाएगा। हालांकि निकाह के बाद भी युवती सीरिया जाने को राजी नहीं हुई। बीते माह अमजद और उसके दो भाइयों को जब सऊदी सरकार ने संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में निर्वासित कर भारत भेज दिया तब इनको एनआइए ने गिरफ्तार किया। सुरक्षा एजेंसियों ने मुद्दीर शेख की अगुवाई वाले भारत में संचालित जेकेएच संगठन के करीब 30 शातिरों को देशव्यापी छापे में गिरफ्तार किया था। वहीँ आजमगढ़ के  सरायमीर की एक मेडिकल छात्रा से आतंकी संगठन आईएस के सदस्य से शादी करने की बात सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। खुफिया एजेंसियां मेडिकल छात्रा के बारे में पता लगाने में जुटी हुई हैं। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि सरायमीर की एक मेडिकल छात्रा के आतंकी संगठन के व्यक्ति से शादी करने का मामला सामने आया है। जानकारी जुटाने के लिए खुफिया तंत्र को सतर्क किया गया है। अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment