.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम: उद्योग हेतु 25 लाख एवं सेवा हेतु 10 लाख ऋण,करें आवेदन

आजमगढ़: जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ परमंहस मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत रू0 25.00 लाख तक की ऋण परियोजनाओं/उद्यमों की स्थापना हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर निर्णय हेतु टास्कफोर्स समिति की बैठक पूर्वान्ह 11.00 बजे से कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ में खादी ग्रामोेद्योग बोर्ड/जिला उद्येग एवं उद्यम प्रो0के0, खादी ग्रामोद्योग आयोग दिनांक 05 जून 2017 को सम्पन्न होगा। उन्होेने सम्बन्धित अभ्यर्थी से अपेक्षा किया है कि कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ में निर्धारित तिथि पर मूल प्रमाण पत्रों सहित भाग लेना सुनिश्चित करें । उन्होेने कहा कि विस्तृत जानकारी हेतु नोटिस बोर्ड/कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही यह भी सूचना दी गयी की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के ऋण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र (उद्योग हेतु 25 लाख एवं सेवा हेतु 10 लाख) आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र ूूूwww.kviconline.gov.in/pmegp eportal पर आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई 2017 निर्धारित किया गया था साइट के कमजोर चलने के कारण निर्धारित तिथि 25 मई 2017 को बढ़ाकर दिनांक 28 मई 2017 तक निर्धारित किया जाता है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र आनलाइन जमा करने के पश्चात आवेदनक को आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित दो प्रतियों में जमा करना अनिवार्य है। योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ से किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment