आजमगढ़ : कार्यालय महालेखाकार के कोषागार निरीक्षण दल द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता की अध्यक्षता में आहरण वितरण अधिकारियों के साथ सिविल लाइन स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की वेतन प्रक्रिया को अधिक बेहतर बनाने के लिए डीडीओ पोर्टल पर आॅनलाइन सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है। इस सम्बन्ध मे समस्त डीडीओ आवश्यक औपचारिकता पूरी करें। मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि मई 2017 का वेतन पुरानी व्यवस्था के अनुसार आहरित कर दिया जायेगा परन्तु माह जून 2017 के वेतन का आहरण डीडीओ पोर्टल के माध्यम से ही करने का निर्णय लिया गया है। कार्यालय महालेखाकार प्रथम उ0प्र0 इलाइबाद के निरीक्षण दल के सदस्य विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीपीएफ का सत्यापन निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करें तथा अब तक जिले के कुल 22 विभागों द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नही कराया गया है। अतः विभाग सक्रिय होकर अतिशीघ्र उपभोग प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा वेतन में कटौती सम्बन्धी विवरण के लिए निर्धारित प्रारूप को भर कर अपने मोबाइल फोन को अपने सम्बन्धित खाते से लिंक कराये। उन्होेने कहा कि अब प्रतिमाह मिलने वाले वेतन का आनुपातिक रूप से आयकर का भुगतान करें । जिससे वित्तीय वर्ष के अन्त मंे कर्मचारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़ें। इस अवसर पर महालेखाकार प्रथम उ0प्र0 इलाहाबाद के राजीव कुमार सक्सेना, बीएल सरोज, जीएस त्रिपाठी, डा0 अमिता अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी रजीव रत्न सिंह, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी राजेश नायक आदि अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment