सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर नगर पंचायत में सरकार की मंशा के अनुरूप व न्यायालय के आदेशानुसार मुख्य मार्ग से हटा कर जीयनपुर अजमतगढ़ मार्ग पर विस्थापित किया गया यंहा स्थित देसी शराब को लेकर जीयनपुर नगर वासियों द्वारा आज 10 बजे से लेकर 12 बजे तक तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया । विदित हो प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि मुख्य मार्ग से 500 मीटर दूर शराब की दुकानों को हटाया जाए व पास में कोई विद्यालय, मंदिर, मस्जिद ना स्थित हो किन्तु यहाँ देशी शराब की दुकान के पास में शिव बालिका इंटर कॉलेज व सनराइज इंटर कॉलेज स्थित है। तथा 50 मीटर दूरी पर ही कब्रिस्तान है जिसका नगर वासियों द्वारा विरोध किया गया। महिलाओं व पुरुषो ने हाथ में डंडा लेकर सड़क जाम किया। प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और कहा की देशी शराब की दुकान को यँहा से हटवाना चाहते है । विरोध करने वाले पुरुषों व महिलाओं का कथन था कि पास में देसी शराब की दुकान स्थित होने से हमारे बच्चों का माहौल खराब होगा व यहां पर रोजाना भगदड़ मचेगी जिससे हमारे बच्चों पर कुप्रभाव पड़ेगा। 02 घण्टे सड़क जाम रही जिसकी सूचना जीयनपुर कोतवाल ने मौके स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम को हटवाया व देशी शराब की दुकान में ताला लगवा दिया व कहा कि आप इस दुकान को लेकर के एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दें उन्हीं के आदेशानुसार इन दुकानों को यहां से हटाया जा सकेगा। इस अवसर पर सुभागी, बीना, संगीता, लाली, उषा, भोलू, आफताब, निर्मला, पुष्पा, कलाम, रामधनी, मुखलाल, जयराम, फरमान, प्रदीप, फिरोज, सलीम , जगदंबा सिंह,अंकित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment